दिल्ली-एनसीआर में आयकर के छापे, मेट्रो समेत कई अस्पतालों पर कार्रवाई
News - Omprakash Najwani - डिजिटल न्यूज़ 28-July-2022 Aagaj ki Aawaj - 9269214000

देर रात तक जारी कार्रवाई में जरूरी कागजात, मोबाइल फोन और लैपटॉप कब्जे में लिए गए। अस्पताल मालिकों के आवास पर भी तलाशी ली गई।

 

आयकर विभाग की 20 से अधिक टीमों ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो समेत कई निजी अस्पतालों पर छापे मारे। देर रात तक जारी कार्रवाई में जरूरी कागजात, मोबाइल फोन और लैपटॉप कब्जे में लिए गए। अस्पताल मालिकों के आवास पर भी तलाशी ली गई।


दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ वर्षों से कई कॉरपोरेट अस्पताल खुले हैं। अधिकारियों के मुताबिक कोरोना से उबरने के बाद अस्पतालों ने इलाज काफी महंगा कर दिया। विदेश से आने वाले मरीजों से ज्यादा राशि वसूलते हैं, जबकि कागजों में यह रकम कम दिखाई जाती है। इससे करोड़ों के राजस्व का नुकसान हो रहा है। 

इन पर पड़े छापे
नोएडा और फरीदाबाद के मेट्रो अस्पताल, एसएसबी और एकॉर्ड, पलवल के सचिन अस्पताल, गुरुग्राम के पार्क अस्पताल सहित साउथ दिल्ली के कई बड़े अस्पतालों पर छापे मारे।

Website : https://teampatrakaradhikarraksharthfoundation.in/app/news/detail/1301


Update Ads photo