केंद्रीय बलों में 84 हजार से ज्यादा पद खाली, केंद्र ने लोकसभा में बताया दिसंबर 2023 तक भरे जाएंगे
News - Omprakash Najwani - डिजिटल न्यूज़ 28-July-2022 Aagaj ki Aawaj - 9269214000

केंद्र सरकार (Central Government) के विभिन्न विभागों में आठ साल में 7.22 लाख को नौकरियां दी गईं। केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) ने बुधवार को लोकसभा (Lok Sabha) में बताया कि इस दौरान 22.05 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने आवेदन दिया था।

 

Monsoon Session : केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में 84 हजार से ज्यादा पद (Post) खाली पड़े हैं। इन्हें अगले साल दिसंबर तक भरा जाएगा। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने लोकसभा (Lok Sabha) में एक लिखित उत्तर में बताया, इन बलों में स्वीकृत पदों की संख्या 10,05,779 है, जिसमें से 84,405 रिक्त हैं।



उन्होंने यह भी कहा कि कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) के 25,271 पदों (Posts) को भरने के लिए परीक्षा (Exam) पहले ही आयोजित की जा चुकी है। भाजपा सांसद अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) के सवाल पर मंत्री ने कहा, सरकार ने सीएपीएफ (CAPF) में तेजी से भर्तियां करने की दिशा में कई कदम उठाए हैं।

 

पांच साल में 60 लाख नए रोजगार के अवसर
रोजगार सृजन के साथ-साथ इसमें सुधार करना सरकार की प्राथमिकता है। बजट में पांच साल के लिए 1.97 लाख करोड़ रुपये के साथ पीएलआई योजनाएं शुरू कीं। इनसे 60 लाख नए रोजगार सृजित होंगे। -जितेंद्र सिंह, केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री

आठ साल में 7.22 लाख को मिली सरकारी नौकरी, 22.05 करोड़ से ज्यादा मिले आवेदन
केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में आठ साल में 7.22 लाख को नौकरियां दी गईं। केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि इस दौरान 22.05 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने आवेदन दिया था।

 

  • केंद्रीय मंत्री ने बताया कि साल 2015-2016 में 1,11,807, साल 2016-2017 में 1,01,333 और 2017-2018 में 76,147 लोगों को नियुक्ति दी गई। इसी तरह साल 2018-2019 में 38,100, 2019-2020 में 1,47,096, 2020-2021 में 78,555 और 2021-2022 में 38,850 नियुक्ति की गईं। इस दौरान कुल 22,05,99,238 आवेदन प्राप्त हुए।
  • केंद्रीय मंत्री ने कहा, केंद्र सरकार के विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

Website : https://teampatrakaradhikarraksharthfoundation.in/app/news/detail/1299


Update Ads photo